
नारपोली पुलिस ने ट्रक सहित जप्त किये 42 लाख रुपये कीमत का गुटखा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 04, 2020
- 866 views
भिवंडी।। गुटखा माफियाऔ का शहर बन चुका भिवंडी शहर में एक बार फिर प्रतिबंधित गुटखा का भारी खेप नारपोली पुलिस ने जब्त किया है। आयशर ट्रक से ले जा रहे गुटखा ड्राइवर सहित ट्रांसपोर्टर पर विभिन्न धाराऔ के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 03 अगस्त लगभग दोपहर 02 बजे अंजूर फाटा रोड़, कृष्णा काॅपलेक्स के सामने एक आयशर कंपनी का ट्रक क्रमांक MH-03,CV -2239 से प्रतिबंधित गुटखा भर कर ट्रांसपोर्टर अविनाश अनंत विचारे (36) सप्लाई करने ले जा रहा था. जिसकी जानकारी मिलने पर नारपोली पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर पूछताछ करना शुरू किया. तथा ट्रक तलाशी के दौरान 32 लाख 06 हजार रुपये कीमत का प्रतिबंधित गुटखा जब्त किया है।
आयशर ट्रक से कुल 56 बोरा सुगंधित विमल पान मसाला व V-1 विमल पान मसाला में मिक्स करने वाला तंबाकू तलाशी के दौरान पुलिस ने जब्त किया गया है.बता दे वैश्विक महामारी कोरोना के कारण राज्य में सुगंधित तंबाकू की बिक्री तथा उत्पादन पर सरकार ने रोक लगा रखा है।
नारपोली पुलिस ने प्रतिबंधित गुटखा के सप्लाई में इस्तेमाल होने वाले 10 लाख रुपए कीमत वाले आयशर ट्रक को भी जब्त किया है.इसके साथ ही ट्रक चालक के पास से एक हजार रुपए कीमत का मोबाइल फोन तथा ट्रांसपोर्टर के पास से 5000 व 1000 रुपये कीमत के दो मोबाइल को भी जब्ती पुलिस ने किया है. प्रतिबंधित गुटखा की ढुलाई करने व इकठ्ठा करने के आरोप में ट्रक चालक मनिष कुमार राज मोहन झा (29) निवासी वापी, वलसाड गुजरात तथा ट्रांसपोर्टर अविनाश अनंत विचारे (36) निवासी कोपरी गांव ठाणे के खिलाफ नारपोली पुलिस ने भादंवि के कलम 328,272,273,188, 34 प्रमाणे मामला दर्ज किया है जिसकी जांच पुलिस हवलदार भोसले कर रहे हैं.
रिपोर्टर