
भिवंडी हुई जलमग्न .गटरो का ढक्कन तोड़ कर सड़क पर बहा पानी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 05, 2020
- 729 views
◾महानगर पालिका के करोड़ों रुपये की लूट
◾नाला सफाई ठेकेदारो की लापरवाही से सफाई कार्य अधूरा
भिवंडी।। शहर में लगातार हो रही बारिश ने नाला सफाई करने वाले ठेकेदारो की पोल खुलकर रख दिया है। लगभग एक महिने पूर्व मनपा प्रशासन ने करोड़ों रुपये खर्च कर नाला सफाई कार्यों को अजांम दिया था। किन्तु मंगलवार देर रात से शुरू बारिश ने शहर को जल मग्न कर दिया है.जगह - जगह बरसात का पानी नाली तथा गटरों में ना जाकर सड़कों पर बहते हुए प्रत्यक्ष रूप से देखा जा रहा है।
गौरतलब हो भिवंडी मनपा प्रशासन पाँचो प्रभाग समितियों में अलग अलग ठेकेदारों को ठेका देकर नाला सफाई करवाया था. इसी तरह छोटी नालियों को स्वच्छता व आरोग्य विभाग, निरीक्षको के देखरेख में प्रतिदिन 606 रुपए दिहाडी मजदूरी देकर प्राइवेट मजदूरों से नाली सफाई करवाई गयी थी.किन्तु मात्र 12 घंटे के बारिश ने नाला सफाई की पोल खोलकर रख दिया है।
◼ 01 करोड़ 58 लाख 32 हजार 543 रुपए में नाला सफाई का ठेका :
प्रभाग समिति क्रमांक एक अंर्तगत आने वाले सभी नालों की सफाई करने का ठेका महानगर पालिका ने मेसर्स झा.पी.एंड कंपनी उल्हासनगर को 35,20,986 रुपए में दिया था. इसी तरह प्रभाग समिति क्रमांक दो, मेसर्स बुबेरे एंड एसोसिएट भिवंडी 34,91,434 रुपए, प्रभाग समिति क्रमांक तीन, सागर कंस्ट्रक्शन उल्हासनगर 24,45,800 रुपए , प्रभाग समिति क्रमांक चार मेसर्स बुबेरे एंड एसोसिएट भिवंडी 31,96,693 रुपए तथा प्रभाग समिति क्रमांक पांच अंर्तगत आने वाले नाला सफाई की ठेका सागर कंस्ट्रक्शन कंपनी उल्हासनगर को 30,77,630 रुपए में दिया गया था. भिवंडी मनपा प्रशासन ने पाँचो प्रभाग समितियों में नाला सफाई करवाने के एवज में कुल 1 करोड़ 58 लाख 32 हजार 543 रुपये का ठेका उक्त सभी कंपनियो को दिया था।
◼ कोरोना तथा लाॅक डाउन में मजदूर नदारद :
देश में फैली वैश्विक महामारी कोरोना के कारण नाला सफाई का ठेका लेने वाले ठेकेदारो को मजदूर नहीं मिले। जिसके कारण नाला सफाई के कार्यों में भारी भष्ट्राचार हुआ। तथा प्रत्येक वर्ष के भांति बड़े गटरों में जेसीबी या पोखलन मशीन उतार कर नाला सफाई करवाई जाती रही है किन्तु इस बार ठेकेदारो ने नाला के ऊपरी सतह का कचरा साफ कर नाला सफाई कामों को अंजाम दिया गया है। जिसके कारण गटर के निचले भाग में कचरा जमा होने से बारिश का पानी गटर में ना जाकर सड़कों पर बहता दिखाई दे रहा है।
◼ शहर के कई हिस्सों में भरा पानी :
मंगलवार देर रात से शुरू झमाझम बारिश से मुख्य बाजार तीन बत्ती, भाजी मार्केट, मंगलवार बाजार स्लैब, काकू बाई चाल,किर्ती डाईग,नवी चाल,पदमा नगर भांजी मार्केट, कमला होटल, टोरेंट पावर ऑफिस मंगलभवन ,कल्याण नाका, अप्सरा सिनेमा कल्याण रोड़ आदि जगहों पर पानी भरा हुआ है।
◼ कल्याण नाका स्थित पेट्रोल पम्प के पीछे गिरी दिवार।
शहर के कल्याण नाका स्थित पेट्रोल पंप के पीछे एक कंपाउड की दीवर बारिश में ढह गयी. प्रभाग समिति के अधिकारी सहित आपत्ति व्यवस्थापन के अधिकारी घटना स्थल का निरीक्षण कर रहे है।जिसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं है।
रिपोर्टर