
भिवंडी में कोरोना मरीजों की संख्या पहुँचा 6865
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 05, 2020
- 1174 views
◾शहर क्षेत्र 18 व ग्रामीण परिक्षेत्र 36 कुल 54 नये मरीज आज
◾शहर 03 ग्रामीण 01 कुल आज 04 मौतें आज
भिवंडी।। शहर तथा ग्रामीण परिसर में वैश्विक महामारी " कोरोना " लगातार कहर बरपा रहा हैं। दिनों दिन मरीज़ों की संख्या तथा मृतकों की संख्या में वृद्धि होने से नागरिकों में भय का वातावरण निर्माण हुआ है। जिला शासन व महानगर पालिका प्रशासन इस वैश्विक महामारी को रोकने के लिए अनेक उपाय योजना शुरू कर रखा है जिसके फलस्वरूप इस वैश्विक महामारी रोकने में काफी हद तक जिला शासन व प्रशासन सफल भी रहा है।
◾शहर परिसर की स्थिति :
आज 05 अगस्त बुधवार, 18 नये मरीज पाऐ जाने से मरीज़ों की संख्या 3703 पर पहुँचा हैं.जिनमें आज 03 मरीज़ो की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या 211 पर पहुँचा चुका है.इसके साथ ही आज 122 लोग उपचार के दरमियान ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किये गये. जिसके कारण ठीक होने की कुल संख्या 3160 पर पहुँच चुका हैं.वही पर 332 संक्रमित लोगों का अब भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा हैं।
◾ग्रामीण परिक्षेत्र की स्थिति:
ग्रामीण परिक्षेत्र में आज 36 नये मरीज़ मिलने से कुल मरीज़ों की संख्या 3162 पर पहुँचा। जिनमें आज 01 मरीज़ो की मृत्यु होने से मृत्यु संख्या 100 पर पहुँच चुका है.इसके साथ ही कुल 605 लोगों का उपचार चल रह है। वही पर उपचार के दौरान 2457 लोग ठीक हो चुके है.परिसर के विभिन्न 253 क्षेत्रों को कंटनमेट जोन घोषित किया गया है.
◾कहां कितने मरीज आज मिले:
भिवंडी शहर 18 तथा भिवंडी ग्रामीण परिसर के अनगांव कार्यक्षेत्र से 03, कोन कार्यक्षेत्र 05,खारबांव कार्यक्षेत्र 05,पडघा कार्यक्षेत्र 03,चिबींपाडा कार्यक्षेत्र 01, वज्रेश्वरी 06 ,दाभाड 07 और दिवा अंजूर कार्यक्षेत्र से 06 कुल 54 नये संक्रमित मरीज़ मिले है.इसके भिवंडी शहर से 03 ग्रामीण परिसर के अनगांव से 01 कुल 04 मरीज़ों की आज मृत्यु हो गयी है।
◾ठाणे जिला के भिवंडी तालुका में मरीज़ो की स्थिति:
शहर तथा ग्रामीण परिसर मिलाकर कुल मरीजों की संख्या 6865 पर पहुँच चुका हैं.जिनमें से 5617 लोग उपचार के दरम्यान ठीक हो चुके है.311 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.इसके साथ ही 937 लोगो का उपचार चल रहा है।
रिपोर्टर