भिवंडी में डाॅक्टर ने किया नाबालिग लड़की के साथ लैंगिक अत्याचार

भिवंडी।। वैश्विक महामारी कोरोना काल में दुनिया भर के डाॅक्टर संक्रमित मरीज़ों का उपचार कर रहे है. किन्तु भिवंडी में एक नराधाम डाॅक्टर द्वारा अल्पविहीन 14 वर्षीय लड़की के साथ लैंगिक अत्याचार करने की घटना घटित हुई है। पीड़ित लडकी के मां ने मंगलवार को डाॅक्टर के खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाया है.शिकायत के बाद पुलिस ने डाॅक्टर पर लैंगिक अत्याचार के विभिन्न धाराएं अंर्तगत मामला दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार 30 जुलाई को 14 वर्षीय लड़की अपने मां के साथ उपचार के लिए गुलजार नगर स्थित डाॅ.बदरूजमा खान के दवाखाना (क्लिनिक) पर गयी थी.डाॅ बदरुजा ने दोनों को एक दिन का दवा देकर दूसरे दिन वापस बुलाया था.किन्तु दूसरे दिन पीड़ित लडकी की मां घरेलू काम के कारण अपने दस वर्षीय पुत्र के साथ दवा लेने के लिए डाॅ. बदरुजमा के दवाखाना (क्लिनिक) में लडकी को भेजा दिया था.किन्तु दोपहर 12 से 1 बजे के दरम्यान डाॅ बदरूजमा ने लडकी को नंबर देकर आने के लिए बुलाया. लडकी को आखिरी में दवा देने के इरादे से क्लिनिक में काम करने वाले स्टाफ को काम का बहाना बताकर बाहर भेज दिया.तथा पीड़ित लडकी के साथ आऐ 10 वर्षीय लड़के को छूटा पैसा लाने के वापस घर भेज दिया.इसी दरम्यान पीड़ित लडकी अकेले क्लिनिक में थी जिसका फायदा उठाकर डाॅ बदरूजमा ने लडकी के साथ लैंगिक अत्याचार किया.लडकी ने इस घटना की जानकारी अपने मौसी को दिया. लडकी की मौसी ने अपने बहन को घर पर बुलाकर इस बात की जानकारी दी. घटना के पांच दिन बाद लडकी के मां ने मंगलवार 4 अगस्त को शांतिनगर पुलिस स्टेशन में डाॅक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया.पुलिस ने डाॅक्टर बदरुजमा खान के खिलाफ भादंवि के कलम 354 A, 376 (2)(E),376 C (D) तथा नाबालिग लैंगिक अत्याचार व बाल सरंक्षण अधिनियम के धारा 4,6 व 8 के तहत मामला दर्ज कर लिया किन्तु अभी तक आरोपी डाॅक्टर बदरुजमा खान की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस घटना की जांच महिला पुलिस अधिकारी मुक्ता दत्तात्रेय फडतरे कर रही है.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट