अति धोकादायक इमारतों पर कार्रवाई शुरू करने के लिए आदेश जारी

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका परिक्षेत्र अंर्तगत प्रत्येक वर्ष जर्जर इमारतें गिरने की घटनाएं घटित होती रही है.इन जर्जर इमारतों के कारण दर्जनों लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है.जिसे देखते हुए मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया ने पहले से ही सर्तककर्ता बरतते हुए अति धोकादायक इमारतों को खाली करवाने के लिए अतिक्रमण विभाग उपायुक्त सहित सभी सहायक आयुक्तो को दिशानिर्देश जारी किया है।
     
गौरतलब हो भिवंडी शहर महानगर पालिका परिक्षेत्र अंर्तगत कोरोना का दुष्प्रभाव रोकने में नव नियुक्त आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया पूरी तरह सफल रहे है.शहर वासियो के लिए एंबुलेंस, शव वाहिनी तथा ऑक्सीजन युक्त हाॅस्पिटल बेड की व्यवस्था कर कोरोना प्रसार को रोका है।
     
कोरोना नामक वैश्विक महामारी के लड़ाई के साथ -साथ उन्होंने बरसात पूर्व ही अति धोकादायक इमारतों को पूरी तरह से खाली करवाने के लिए प्राथमिकता देते सर्व प्रथम अति धोकादायक इमारतों को पूरे तरह से मनुष्य विहीन करवाया तथा अतिक्रमण विभाग उपायुक्त सहित सभी सहायक आयुक्तो को निर्देश दिया कि अति धोकादायक तथा धोकादायक इमारतों का वर्गीकरण किया है जिसमें सभी अति धोकादायक इमारतों को तत्काल निष्कासित करने के लिए प्रकिया शुरुआत किया जाये।
         
भिवंडी मनपा परिक्षेत्र अंर्तगत सी -1 वर्ग में 29 इमारतें धोकादायक है.जिनमें 22 इमारतें को पूरी तरह से खाली करवाया गया है. शेष बची इमारत को जल्द ही पुलिस बंदोबस्त लेकर खाली करवाया जायेगा.इसके साथ ही सी -2-A वर्ग में कुल 81 इमारतें धोकादायक है जिनमें 51 इमारतें को पूरी तरह से खाली करवाया लिया गया है. इसके साथ ही 21 पुराने बैठे घर है. इन घरों को जल्द ही खाली करवाया जायेगा।
   
भिवंडी शहर महानगर पालिका के अतिक्रमण विभाग उपायुक्त डाॅ. दीपक सांवत ने नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि बरसात में किसी प्रकार की जीव हानि नहीं होगी.जिसके सर्तककर्ता के लिए भिवंडी प्रशासन पूरी तरह से अपनी जिम्मेदारी निभा रही है.इसमें नागरिकों को सहयोग करने की आवश्यकता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट