वंचित बहुजन आघाडी द्वारा डफली बजाओ आंदोलन

भिवंडी।। वैश्विक महामारी कोरोना काल में सरकार ने देश व्यापी लाॅक डाउन घोषित कर रखा है, इसके साथ ही आवागमन के सभी सन साधन भी बंद कर दिया गया है। किन्तु सरकार अब जन जीवन पटरी पर लाने के लिए अन लाॅक डाउन घोषित कर धीरे धीरे लाॅक डाउन में रियायत दे रही है।
     
वंचित बहुजन विकास आघाडी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियो द्वारा लाॅक डाउन को पूरे तरह से खोलने व आवागमन के सभी सन साधन चालू करने की मांग को लेकर पूरे राज्य में डफली बजाकर आंदोलन करते हुए सरकार को जागने का प्रयास कर रहे है इसी क्रम में आज भिवंडी में बहुजन विकास आघाडी तालुका अध्यक्ष सुनिल भगत के नेतृत्व में भिवंडी एस. टी डिपो परिसर में डफली बजाकर आंदोलन किया गया.जिसमें मुख्य रूप से बुद्धेश जाधव ,बालाजी कांबले, गुणवंत शिंदे,अंकुश बचुटे, बादल सय्यद ,प्रल्हाद गायकवाड आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। सुनिल भगत ने बस आगार व्यवस्थापक एस.पी.डुंबरे से मुलाकात कर बस सेवा शुरू करने की मांग किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट