
भारी बरसात में जर्जर इमारत को महानगर पालिका ने करवाया खाली
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 12, 2020
- 697 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में लगातार हो रही बारिश के कारण मनपा प्रशासन सर्तककर्ता बरतते हुए जर्जर इमारतों को निरंतर खाली करवा रही है.तथा जर्जर इमारतों को निष्कासित करने व मरम्मत करने के लिए नोटिस भी मकान मालिकों को दिया गया है।
प्रभाग समिति क्रमांक 02 अंर्तगत नागांव गांव के मकान नंबर 678/0 को सहायक आयुक्त प्रितम पाटिल ने धोकादायक C-2-A वर्ग में घोषित किया था। इसके साथ ही मकान मालिक श्रीमति तस्लीम समसुद्दीन व किरायेदारों को मकान खाली करने के लिए नोटिस जारी किया था.किन्तु मकान मालिक व किरायेदारों ने मनपा द्वारा दिये गये सीमा अंर्तगत मकान को ना तो खाली किया और ना ही मरम्मत करवाया। जिसे देखते हुए सहायक आयुक्त पाटिल, कार्यालय अधीक्षक सुनिल भोईर ,शहर विकास विभाग के कर्मचारी दिलीप माली, हनुमान म्हात्रे व शांतिनगर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक सचिन सांडभार आदि मनपा व पुलिस कर्मचारियों ने मकान में रह रहे लोगों को बाहर निकाल कर मकान को पूरी तरह खाली करवाया है।
सुत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उक्त मकान में मकान मालिक सहित 26 परिवार रहता था.मकान मालिक ने उक्त मकान को तोड़ कर सात मंजिला इमारत बनाने के लिए बिल्डर से सौदा कर लिया है. किन्तु मकान में रह रहे किरायेदार मकान मालिक व बिल्डर के बीच रोडा बने हुए थे. जिसका तिकड़म लगाकर मकान मालिक ने भाड़ेकारियों को मकान से खाली करवाया है. इस संबंध में मनपा अधिकारियों से मोबाइल द्वारा संपर्क करने पता चला कि उक्त मकान C-2-A तहत नोटिस दिया गया था.जिसे मकान मालिक को खाली कर मकान की मरम्मत करना था. किन्तु दिये गये समय सीमा अंर्तगत मकान मालिक ने मकान का मरम्मत नहीं करवाया। इस मकान में रहने वाले काई परिवार पहले ही मकान खाली कर दिये थे किन्तु 10 से 12 परिवार इसी जर्जर मकान में रहते थे। जिसे आज पूरी तरह से खाली करवाया लिया गया है।
रिपोर्टर