
स्वतन्त्रता दिवस के मद्देनजर एस एस बी सिमुलतला ने जंगल क्षेत्र में चलाया सर्च अभियान
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 14, 2020
- 420 views
सिमुलतला से संवाददाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट
सिमुलतला ।। नक्सली गतिविधि एवं स्वतन्त्रता दिवस के मद्देनजर शुक्रवार को एसएसबी 16वीं वाहिनी के जवानों ने जंगल क्षेत्र में चलाया सर्चकभियांन। शुक्रवार को एस एस बी 16 विन बटालियन के जवानों ने चन्द्रमंडीह एवं झाझा क्षेत्र के कई गांवो एवं जंगली क्षेत्रो में गस्ती एवं सर्च अभियान चलाया, जिसका नेतृत्व सहायक कमांडेंट आई हेमचन्द्रा कर रहे थे। क्षेत्र के खुरण्डा, घोरपारण, चीर पहाड़ी, रकतरोहनिया, बधुरिया, बान्द्रा, जाराटांड़ एवं माणिकथान गांव में सर्च अभियान चलाया गया। जिसमे एसएसबी जवानों को कहीं कोई सुराख हांथ नहीं लगा।
रिपोर्टर