कल्याण में नही कम हो रहे आंकड़े कुल हुए 24,100 मरीज
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Aug 15, 2020
- 604 views
कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में शनिवार को कुल 288 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 24,100 तक जा पहुची है इनमें 3799 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 19,812 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 7 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरनेवालों की संख्या बढ़कर 489हो गयी है 461 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों व कोरंटाइन सेंटर से डिसचार्ज भी हुए है।
मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 61, कल्याण पश्चिम में 65, डोंबिवली पूर्व में 90, डोंबिवली पश्चिम में 51, मांडा टिटवाला में 13 तथा मोहना में 8 नया मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है।
रिपोर्टर