कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

कल्याण ।। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के बीच कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका के मुख्यालय पर 73वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम उत्साह के साथ मनाया गया। महापौर विनीता राणे के हाथों आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी की प्रमुख उपस्थिती में झंडावंदन किया गया। इस अवसर पर परिवहन सभापति मनोज चौधरी, पालिका सदस्य राजेन्द्र देवलेकर, अरुण गिध, सुधीर वासरे तथा पालिका के अधिकारी उपस्थित रहे।

कोविड-19 के समय मनपा को विशेष सहयोग देने वाले आई एम ए के कल्याण के अध्यक्ष डॉ. प्रदीपकुमार सांगले, सचिव डॉ. प्रशांत पाटिल, डोंबिवली आई एम ए की अध्यक्षा डॉ. वंदना धाकतोड़े, सचिव डॉ. हेमंत पाटिल, डॉ. मंगेश पाटे, डॉ. अर्चना पाटे, कल्याण पूर्व के केम्पा के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र मिश्रा, होम्योपैथी असो. के डॉ. जयेश राठोड़, नीमा अध्यक्षा डॉ. गायत्री कुलाली, सचिव डॉ. माधुरी बहिरट, धारिपा की अध्यक्षा डॉ. भावना ठक्कर, डॉ. पंकजा महाजन, एमसीएचआई के श्रीकांत शितोले, राजन बांदोड़कर व अन्य को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया जो कि झंडावंदन के अवसर पर उपस्थित रहे।

डोंबिवली विभागीय कार्यालय में सभापति विकास म्हात्रे के हाथों तथा अतिरिक्त उपायुक्त सुनील पवार की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। सांवलाराम क्रीड़ा संकुल स्थित शहीद विनयकुमार सचान के स्मारक पर महापौर विनिता राणे तथा आयुक्त विजय सूर्यवंशी ने पुष्पचक्र अर्पित किया तथा क्रीड़ा संकुल परिसर में वृक्षारोपण भी किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट