
भिवंडी में कोरोना मरीजों की संख्या पहुँचा 7329
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 15, 2020
- 818 views
◾शहर क्षेत्र 34 व ग्रामीण परिक्षेत्र 27 कुल 61 नये मरीज आज
◾शहर 02 ग्रामीण 03 कुल आज 05 मौतें आज
भिवंडी।। शहर तथा ग्रामीण परिसर में वैश्विक महामारी " कोरोना " लगातार कहर बरपा रहा हैं। दिनों दिन मरीज़ों की संख्या तथा मृतकों की संख्या में वृद्धि होने से नागरिकों में भय का वातावरण निर्माण हुआ है। जिला शासन व महानगर पालिका प्रशासन इस वैश्विक महामारी को रोकने के लिए अनेक उपाय योजना शुरू कर रखा है जिसके फलस्वरूप इस वैश्विक महामारी रोकने में काफी हद तक जिला शासन व प्रशासन सफल भी रहा है।
◾शहर परिसर की स्थिति :
आज 15 अगस्त शनिवार ,34 नये मरीज पाऐ जाने से मरीज़ों की संख्या 3889 पर पहुँचा हैं.जिनमें आज 02 मरीज़ो की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या 270 पर पहुँचा चुका है.इसके साथ ही आज 08 लोग उपचार के दरमियान ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किये गये. जिसके कारण ठीक होने की कुल संख्या 3419 पर पहुँच चुका हैं.वही पर 200 संक्रमित लोगों का अब भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा हैं।
◾ग्रामीण परिक्षेत्र की स्थिति:
ग्रामीण परिक्षेत्र में आज 27 नये मरीज़ मिलने से कुल मरीज़ों की संख्या 3440 पर पहुँचा। जिनमें आज 03 मरीज़ की मृत्यु होने से मृत्यु संख्या 122 पर पहुँच चुका है.इसके साथ ही कुल 528 लोगों का उपचार चल रह है.वही पर उपचार के दौरान 2790 लोग ठीक हो चुके है.परिसर के विभिन्न 253 क्षेत्रों को कंटनमेट जोन घोषित किया गया है।
◾कहां कितने मरीज आज मिले:
भिवंडी शहर 34 तथा भिवंडी ग्रामीण परिसर में 27 कुल आज 61 नये मरीज मिले. वही पर शहर 02 तथा ग्रामीण 03 कुल 05 मौतें आज हुई।
◾ठाणे जिला के भिवंडी तालुका में मरीज़ो की स्थिति:
शहर तथा ग्रामीण परिसर मिलाकर कुल मरीजों की संख्या 7329 पर पहुँच चुका हैं.जिनमें से 6209 लोग उपचार के दरम्यान ठीक हो चुके है.392 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.इसके साथ ही 728 लोगो का उपचार चल रहा है।
रिपोर्टर