
शव को दफनाने को लेकर हुआ विवाद
- Hindi Samaachar
- Aug 20, 2018
- 272 views
खुटहन ( जौनपुर) खुटहन क्षेत्र के सेठुआपारा गाँव में शव दफन करने के लिए विवाद हो गया। जमीन का कुछ हिस्सा बैनामे की बताकर शव दफन कराने से रोक दिया। जिसको लेकर पुलिस और राजस्व के अधिकारियो की मौजूदगी मे चली घंटो पंचायत के बाद शव को दफनाया जा सका।
जानकारी के अनुसार बदरुद्दीन की पत्नी की मौत रविवार की रात में हो गयी थी। परिजन शव को दफन करने हेतु सोमवार की सुबह गांव के कब्रिस्तान पर ले गये। जहाँ मोहम्मद इरफान ने कब्रिस्तान की जमीन में दो ढिस्मिल अपना बैनामा बता कर शव दफनाने से रोक दिया। कब्रिस्तान की जमीन को अपनी जमीन बता रहे थे। और कुछ मुसलमान कब्रिस्तान की जमीन बता रहे हैं। जबकि कागज में कब्रिस्तान की है। शव दफनाने को लेकर बढ़ते हुए विवाद को देखकर 100 नम्बर को परिवार वालों ने तत्काल सूचना दी। मौके पर थानाध्यक्ष खुटहन बीरेन्द्र कुमार व भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर लोगों को समझया बुझया और शव को दफ़न कराये। निजी जमीन बताने वालों से पुलिस वालों ने जब मांगा कागज मौके पर नहीं दिखा पाए तो पुलिस ने कब्रिस्तान की जमीन में शव को दफ़न कराया।
रिपोर्टर