
स्कूल चलो अभियान व वृक्षारोप कार्यक्रम एंव निःशुल्क यूनिफार्म वितरण समारोह
- Hindi Samaachar
- Aug 20, 2018
- 333 views
जफराबाद । अभिनव प्राथमिक विद्द्यालय जफराबाद जौनपुर में जफराबाद विधायक डॉ हरेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा वृक्षारोपण किया गया तथा यूनिफार्म वितरण हुआ जिसमें मुख्य अतिथि विधायक के साथ जफराबाद चेयरमैन प्रमोद कुमार बरनवाल उपस्थित हुए तथा उनके साथ संजीव सिंह ब्लॉक अध्य्क्ष प्रा.शि.संघ सिरकोनी आआशुतोष त्रिपाठी अधिशासी अधिकारी जफराबाद देवेंद्र कुमार सिंह खण्ड विकास अधिकारी जय कुमार यादव खण्ड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी सर्वेश कुमार सिंह मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन कुंवर यशवंत सिंह तथा रुद्रसेन सिंह राणा ने किया। कार्यक्रम में विधायक द्वारा विद्द्यालय को एक हैंड पाइप देने की बात कही तथा बच्चों में यूनिफार्म वितरण किया उन्होंने बच्चों को अच्छी शिक्षा और अच्छे संस्कार की बात समझाई तथा बच्चों से कुछ प्रशन पूछे। छाया सिंह प्र.अ.ने विद्यालय के विषय में बहुत सी बातें बताई तथा व्यवस्थापक शैलेन्द्र सिंह मौजूद रहे और दिनेश प्रताप सिंह आशीष श्रीवास्तव इरशाद हाशमी भी मौजूद रहे मौसम को देखते हुए विधायक ने समय से पहुंच कार्यक्रम को शुरू किया।
रिपोर्टर