
तमन्चे की नोंक से छीने 25000रूपये
- Hindi Samaachar
- Aug 20, 2018
- 364 views
खुटहन (जौनपुर) खुटहन थाने से 500 मीटर दूर पर राज गौरव डिग्री कालेज के पास दबंग खौफनाक बदमाशों ने सायं बाइक सवार अधेड़ को ओवरटेक कर नकाबपोश उसके सामने अपनी बाइक अड़ा कर असलहे की नोक पर सघनपुर निवासी राम नारायण श्रीवास्तव (70वर्ष) 25 हजार रुपये छीन कर फ़रार हो गये। भुक्तभोगी सूरापुर के बैंक से 25000 रूपये लेकर घर आ रहा था। लुटेरों ने व्यक्ति का पिछा बैक से ही करते हुए आये थे। सघनपुर मोड़ के पास ही सुनशन देखकर घटना को अंजाम दिये सधनपुर गाँव निवासी राम नारायण श्रीवास्तव का आरोप है कि वे सुल्तानपुर जिले से सूरापुर बाजार बैंक से पैसा निकाल घर वापस आ रहे थे। पीछे से बाइक पर सवार तीन बदमाशो ने उन्हें ओवर टेक कर रोक, असलहा सटा दिया। छीन लिया बदमाश बाइक पर बैठ शेरपुर गाव तरफ फरार हो गये।
रिपोर्टर