
भिवंडी शहर में चली गोली. एक जख्मी, सात के खिलाफ मामला दर्ज, दो की हिरासत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 21, 2020
- 1385 views
◾ यूपी का विवाद भिवंडी में हुई गोली कांड
◾सत्तार को लगी तीन गोली अभी भी एक गोली छाती में फंसी
भिवंडी।। भिवंडी 20 अगस्त रात 10:30 के दरम्यान कचेरी पाडा में लगातार तीन राउंड फायर होने से क्षेत्र में भगदड़ मच गयी. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल शांतिनगर पुलिस ने पहुँच कर जख्मी व्यक्ति को उपचार हेतु सिराज अस्पताल में भर्ती करवाया तथा जहां पर परिजनो ने प्राथमिक उपचार के बाद ठाणे के ज्यूपिटर अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां पर उपचार शुरू है किन्तु उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग साढ़े 10 :30 बजे के दरम्यान अब्दुल सत्तार मोहम्मद इब्राहिम मंसूरी नामक व्यक्ति जब अपने घर जा रहा था. इतने में भिवंडी के गुलजार नगर स्थित याकूब सेठ के बिल्डिंग के पास घात लगाकर बैठे हमलावरों ने बंदूक से अचानक उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे गोली लगते ही वह सड़क पर गिर गए। बाद में उनके परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने फौरन बाइक पर लादकर उन्हें सिराज अस्पताल ले गए। उनकी हालत नाजुक होने और तुरंत ऑपरेशन कर गोली निकालने की सुविधा न होने के कारण उन्हें ठाणे के जुपिटर अस्पताल भेज दिया। पीड़ित के पुत्र के मुताबिक़ सत्तार को चार गोली लगी है, दो बुलेट गर्दन से होते हुए निकल गई, जबकि एक पेट और एक सीने में फंसी है। जिसमें पेट की गोली आपरेशन द्वारा निकाल दी गई है। लेकिन एक गोली अभी भी सीने में फंसी है। अत्यधिक रक्त स्राव के कारण अभी उस गोली को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। अस्पताल के डाक्टरों ने बताया कि अभी उनकी हालत बहुत नाजुक है।
इस घटना में जख्मी अब्दुल सत्तार के पुत्र परवेज अख्तर (25) ने शांतिनगर पुलिस में सिराज उर्फ़ सोनू मुश्ताक मंसूरी, वकील उर्फ़ सानू अब्बास मंसूरी, शकील उर्फ़ शेखू अब्बास मंसूरी, इश्तियाक उर्फ़ कल्लू मुश्ताक मंसूरी, मुमताज अहमद अब्दुल गफूर अंसारी, अब्दुल रज्जाक मोहम्मद इब्राहिम मंसूरी और इसरार अहमद यार मोहम्मद मोमिन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिला के फूलपुर तहसील के कर्नलगंज के मूल निवासी अब्दुल सत्तार मंसूरी का संपत्ति विवाद में 3 साल पहले इनके भांजे का मर्डर हो गया था जिनमें इन्हें भी आरोपी बनाया गया था। उक्त हत्याकांड से इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत पर चल रहे अब्दुल सत्तार फिलहाल भिवंडी में अपने परिवार के साथ रह रहे थे।अब्दुल सतार के बेटे का कहना है कि उक्त हत्याकांड में साजिशन उनके पिता को फंसाया गया था।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे , सहा पुलिस आयुक्त ( पूर्व विभाग) नितीन कौसडीकर व पुलिस निरीक्षक ( प्रशासन) शांतिनगर सचिन सांडभोर ने घटना स्थल का दौरा किया.तथा भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे के नेतृत्व में जांच जारी किया गया है कुछ ही घंटों में इस गोलीकांड के दो आरोपियों अब्दुल सत्तार के छोटे भाई अब्दुल रज्जाक मोहम्मद इब्राहिम मंसूरी और इसरार अहमद यार मोहम्मद मोमिन को हिरासत में ले लिया है .उपायुक्त शिंदे ने हत्या के प्रयास का कारण संपत्ति विवाद और आपसी रंजिश बताते हुए कहा बहुत जल्द इस गोलीकांड के सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।
रिपोर्टर