
कल्याण में लगातार हो रहा मरीजो की संख्या में इजाफा, दोनों तरफ की दुकानो के खुलने से बढ़ा खतरा
- एबी न्यूज, डेस्क संवाददाता
- Aug 21, 2020
- 733 views
कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में शुक्रवार को कुल 424 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 25,984 तक जा पहुची है इनमें 3168 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 22,278 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 8 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरनेवालों की संख्या बढ़कर 538 हो गयी है 371 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों व कोरंटाइन सेंटर से डिसचार्ज भी हुए है।
मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 78, कल्याण पश्चिम में 112, डोंबिवली पूर्व में 143, डोंबिवली पश्चिम में 75, मांडा टिटवाला में 13 तथा मोहना में 3 नया मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है।
विदित हो कि कल्याण में लगातार कोरोना मरीजो की संख्या में इजाफा होता जा रहा है ऐसे में कल्याण डोंबिवली शहर में 31 अगस्त तक के लिए दोनो तरफ की दुकानों को खोलने का परमिशन मनपा ने दे रखा है।ऐसे में यह आंकड़े कहा तक जाएंगे यह बता पाना मुश्किल है ।
रिपोर्टर