
एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
- Hindi Samaachar
- Aug 21, 2018
- 329 views
इलाहाबाद। धूमनगंज थाना अंतर्गत पीपल गांव में देर शाम एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या की खबर से सनसनी फैल गई सीओ सिविल लाइंस से फोन पर बात करने पर उन्होंने बताया कि हत्या के बाद सुसाइड केस दिख रहा है। माना जा रहा है कि पति ने पत्नी और तीन बच्चियों की हत्या कर सुसाइड कर लिया घटना इतनी हृदय विदारक थी की लोगों के कलेजे कांप उठे पत्नी श्वेता 30 को काटकर फ्रिज के अंदर रखा गया था और एक बेटी को अलमारी के अंदर और दूसरी बच्ची को अटैची में और तीसरी बच्ची को जमीन पर खून से लतपत पड़ा देखा गया मौके पर इस्पेक्टर धूमनगंज के साथ आला अधिकारी भी पहुंच गए हैं और जांच पड़ताल में जुट गए है बताया जाता है कि पति मनोज कुशवाहा उर्फ भुल्लू 35 ने अपनी पत्नी शेवता और तीन बेटियां प्रीति 8 शिवानी 6 और श्रेया 3 साल की निर्मम हत्या कर दी और उसके बाद खुद फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।
रिपोर्टर