सांसद महेंद्र नाथ व विधायक सुशील सिंह के सत्कार हेतु बधाई बैठक का आयोजन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 24, 2020
- 363 views
संदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदौली ।। विधानसभा सैयदराजा के मंन्डल बरहनी के अध्यच्छ सन्तोष बिन्द की अध्यच्छता में जनप्रिय सांसद व केन्द्रिय मन्त्री डा० महेन्द्र नाथ पा० व विधायक सुशील सिंह का क्षेत्र में (जनता) के लिये निरन्तर किये जा रहे कार्यों को लेकर मंन्डल बरहनी के कार्यकर्ताओं द्वारा बधाई बैठक का कुशल आयोजन किया गया ।
इस बैठक में मुख्य अतिथी के रुप में सांसद प्रतिनीधी व वरीष्ट भाजपा नेता रामजी तीवारी, जिला मन्त्री व मंन्डल बरहनी के गार्जीयन बडे भाई परमानन्द सिंह व विधायक सुशील सिंह के प्रतिनीधी (ब्लाक बरहनी) अरबिन्द सिंह पिन्टु के साथ में मंन्डल बरहनी के उपा० सुनील पान्डे, मोहन राय, आलोक राय, संजय उपा०, मन्त्री प्रदीप विश्वकर्मा, राकेश राय, पवन सिंह (युवा मोर्चा नेता)व अमीत पान्डे, सेक्टर संयोजक उमेश पान्डे, धरन्जय उपा० सुनील सिंह अनील गुप्ता आदी सम्मानीत मंन्डल बरहनी भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।


रिपोर्टर