गणेशोत्सव पुरुस्कार वितरण समारोह संपन्न, धामणकर नाका मित्र‌मंडल को मिला पहला स्थान

भिवंडी।। देश में फैला "कोरोना" संकटकाल के कारण सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलो की सभाओं को शासन - प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है.जिसके कारण गणेशोत्सव पुरस्कार वितरण समारोह को भी स्थगित करना पड़ा.किन्तु इस परम्परा को कायम रखने के लिए भिवंडी पुलिस परिमंडल 02 के  पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने सोसल डिस्टेंसिंग व लाॅक डाउन के नियमों का पालन करते हुए कार्यालय में गणेश मंडलों को बारी बारी बुलाकर पुरुस्कार वितरित किया.जिसनें भिवंडी के धामणकर नाका पर प्रत्येक वर्ष मनाये जा रहे गणेशोत्सव धामणकर नाका मित्र मंडल को पहला स्थान प्राप्त हुआ है.पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने धामणकर नाका मित्र मंडल के मुख्य पदाधिकारी संतोष शेट्टी, मोहन बालेश्वर, विजय गुज्जा, विनोद भानुशाली को‌ बुलाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।  

इसके आलावा युवा मित्र मंडल खोनी गाँव, स्वर्गीय पंडित नाना मित्र मंडल कामतघर, तरुण मित्र मंडल कुंभार अली, गणेश मित्र मंडल न्हावी पाड़ा और बालकृष्ण मित्र मंडल नारपोली को क्रमशः दूसरे और तीसरे डिवीजन के रूप में सम्मानित किया गया। तथा उत्कृष्ट सजावट करने पर संयुक्ता मित्र मंडल गौरीपाड़ा, पर्यावरण संदेश जयभारत व्यायाम शाला पद्मानगर, और ग्यारह गणेशोत्सव मंडलों को भी पुरस्कार दिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट