दो समलैंगिक युवतियों ने आपस मे रचाई शादी

अयोध्या ।। जनपद के नगर कोतवाली अन्तर्गत साहबगंज में दो समलैंगिक लड़कियों ने मन्दिर में विवाह कर लिया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फैज़ाबाद की रहने वाली वर्षा और कानपुर की रहने वाली एकता में दोस्ती थी । वर्षा जहां लड़कों के वेश में रहती है वहीं एकता लड़कियों के वेश में ही रहती है । दोनों में फेसबुक के ज़रिए प्यार हो गया था । दोनों समलैंगिक युवतियों ने मन्दिर में विवाह कर लिया, विवाह करने के बाद दोनों कोतवाली नगर पहुंची और प्रशासन से आपस मे विवाह के बाद साथ रहने के लिए सहयोग की मांग की ।

विवाह के बाद अब दोनों लड़कियां साथ-साथ रहना चाहती हैं । पुलिस ने दोनों लड़कियों के परिवार वालों को बुलवाया, दोनो प्रेमी लड़कियां बालिग हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट