
रूम टू रीड के तहत दिया गया प्रशिक्षण
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Aug 28, 2020
- 451 views
परिषदीय विद्यालय में रूम टू रीड के तहत दो संकुल के प्रधानाध्यापकों को दिया गया प्रशिक्षण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बडोरा बाजार देईपुर में स्थित परिषदीय प्राथमिक विद्यालय प्रथम मैं रूम टू रीड का हुआ कार्यक्रम l संकुल देईपुर और भीठकुरी संकुल के करीब 25 प्रधानाध्यापक और अभिभावकों ने रूम टू रीड के बारे में लिया जानकारीl छात्र रूम टू रीड के तहत पुस्तकालय से पुस्तक लेकर अध्ययन करने में होगी सरलता l इस टीम के ट्रेनर कौशलेंद्र कुमार सिंह तथा नोडल अधिकारी सुधाकर सिंह कार्यक्रम में उपस्थित रहे l प्राथमिक विद्यालय प्रथम के प्रधानाध्यापक श्री विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ सफल l
रिपोर्टर