खराब हुई फसल को लेकर किसानों ने सौंपा ज्ञापन

तलेन राजगढ़ ।। किसानों की फसल इस वर्ष की कीट व  इल्लियों के प्रकोप  के साथ-साथ  पीला मोजक बीमारी से 90 से 95 प्रतिशत खराब हो चुकी है। इसी को लेकर ग्राम भरेड़, भीलखेड़ा, भीलखेड़ा पुरा, अतरलिया, बोकडी, चौमा, आदि गांव के किसानों ने टप्पा कार्यालय तलेन पहुंचकर माननीय राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार की अनुपस्थिति में आर आई जगदीश प्रजापति को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम किसानों द्वारा नष्ट हुई फसलों का सर्वे कर उचित मुआवजा ,व बीमा राशि देने मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में, किसान कालू सिंह पटेल, बद्री लाल पटेल, सरपंच प्रतिनिधि मोहन रूहेला, सरपंच प्रतिनिधि संजय रूहेला, अमृत लाल पटेल, बालचंद मालवीय, श्री राम पटेल, जगदीश बना, सिद्धनाथ प्रजापति, दिनेश, राधेश्याम राजपूत, हरिनारायण, हजारी लाल धनगर, प्रेम सिंह धनगर, प्रभु लाल, बाबू लाल, मोतीलाल राजपूत, सत्यनारायण ,घनश्याम रूहेला, रमेश चंद्र, पीरुलाल मालवीय ,शंकरलाल मालवीय, रामसिंह मालवीय, जगदीश पटेल, बद्रीलाल,  सरपंच प्रतिनिधि संजय रूहेला मौजूद थे।

आर आई जगदीश प्रजापति का कहना है जिन किसानों का फसल बीमा नहीं हुआ है वह  संबंधित बैंक में जाकर 31 अगस्त तक अपना फसल बीमा करवा ले,  सोयाबीन की फसल में जो क्षति हुई है इसके लिए, श्रीमान कलेक्टर महोदय के निर्देश के पालन मे तहसीलदार महोदय द्वारा , पटवारी, ग्राम सेवक ,,सचिव, रोजगार सहायक की टीम बना दी गई, जो गांव गांव जाकर सर्वे करेगी। आप उनका सहयोग करें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट