
भिवंडी के कामावरी नदी में दो युवको की डूबने से मौत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 29, 2020
- 1072 views
एक युवक का शव बरामद. दूसरे की तलाश जारी
भिवंडी।। शहर में लगातार दो दिनों से भारी बरसात हो रही है। जिसके कारण कामवारी नदी उफान पर है। जिसमें आज दो युवक मछली मारने के लिए गये थे किन्तु दोनों की डूबने की खबर आ रही है जिसमें एक युवक का शव अग्निशमन दल तथा भिवंडी ग्रामीण पुलिस ने देर शाम बरामद कर लिया तथा दूसरे की तलाश जारी है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मुंबई से कुछ दिनों पूर्व ही एक परिवार मिल्लतनगर में रहने के लिए आया था.जो आज शाम चविद्रा के पास कामवारी नदी में मछली मारने गया था। इस दरम्यान एक भाई नदी में डूबने लगा. जिसे बचाने गये शाहबाज अंसारी (24) तथा शाह आलम ( 22) दोनों सगे भाई पानी के तेज बहाव में बह गये। घटना की जानकारी मिलने पर पहुँची भिवंडी मनपा के अग्निशमन दल तथा भिवंडी ग्रामीण पुलिस ने देर शाम तक एक शव को बरामद कर लिया तथा दूसरे का शव तलाश कर रही है।
रिपोर्टर