
जाम नाली व गंदगी को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
- Hindi Samaachar
- Aug 22, 2018
- 287 views
बदलापुर (जौनपुर) नव निर्मित नगर पंचायत में बजबजाती हुयी नालियां व कूड़े के डेर से त्रस्त होकर मंगलवार को तहसील दिवस पर शिक्षक केशव सिंह के नेतृत्व में लोगों ने डीएम को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि जाम नाली व जगह जगह कूड़े का डेर लगा हुआ जिससे आने जाने वाले रहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही संक्रमक रोग मलेरिया, डेंगू, आदि जैसे रोग पांव पसार रहा है। इससे सम्पूर्ण कस्बा त्रस्त है। और सफाई कर्मियों पर आरोप लगाया कि कर्मियों को पूछने पर बताते है कि हम लोगों की डियूटी वृक्षारोपण में लगी हुयी है। ज्ञापन देने वालों में राजेंद्र अग्रहरि, सोनू सिंह, राजन सेठ, पंकज सिंह आदि रहे।
रिपोर्टर