
कामवारी नदी में डूबे दोनों युवको का शव बरामद
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 30, 2020
- 547 views
भिवंडी।। भिवंडी के कामावरी नदी में डूबे दोनों युवको का शव भिवंडी मनपा के अग्निशमन दल, आपत्ति व्यवस्थापन विभाग तथा ग्रामीण पुलिस के प्रयास से बरामद कर लिया गया है। किन्तु इस घटना को लेकर शहर में विभिन्न प्रकार की अफवाह फैली हुई है जिसकी गुत्थी सुलझाने में भिवंडी ग्रामीण पुलिस ने पहल शुरू कर दिया है।
गौरतलब हो शहर में लगातार हो रही बारिश के कारण कामवारी नदी उफान पर है। इस उफनती नदी में कुछ दिनों पूर्व मुंबई से भिवंडी के मिल्लतनगर में आ दो सगे भाईयों ने शनिवार को मछली मारने के दरम्यान, डूबने से मौत हो गयी। स्थानिको के अनुसार शहालम अब्दुल अंसारी ( 22) व शहवाग अब्दुल मजीद अंसारी दोनों सगे भाई अपने माॅ के साथ कुछ दिनों पूर्व मिल्लतनगर के रिवेरा हाउस सोसाइटी में रहने के लिए आऐ थे। रिवेरा हाउस सोसाइटी से कुछ ही दूर कामवारी नदी बहती है। किन्तु लगातार बरसात होने के कारण नदी के किनारे बड़ी बड़ी झाड़ियां उग आयी है. झाड़ियों के बीच से नदी में जाना कठिन काम है। किन्तु दोनों भाई अपने माॅ के साथ उसी रास्ते से नदी में मछली मारने के लिए गये. मछली मारने के दरम्यान एक भाई का पैर नदी में फिसल गया.जिसके कारण वह तेज धारा में बहने लगा। इसी दरम्यान दूसरे भाई ने उसे नदी में कूदकर बचाने की कोशिश किया. किन्तु अफसोस दोनों भाईयों में किसी को भी तैरने नहीं आता था। इसलिए दोनों नदी में डूबने लगे। दोनों बच्चों को नदी में डूबते देखकर माॅ ने ओढ़नी को नदी में फेंक कर बचाने की कोशिश किया.किंतु झाड़ियां व फिसलन होने के कारण दोनों युवक नदी के तेज धारा में बहते चले गये.बच्चों को बचाने के लिए माॅ ने नदी परिसर से बाहर आकर मदद मांगी। जब इस घटना की जानकारी स्थानीय नगरसेवक व उप महापौर इमरान वली मोहम्मद को लगी. तब उन्होंने तत्काल फायर बिग्रेड तथा मनपा के आपत्ति व्यवस्थापन विभाग को जानकारी देकर घटना स्थल पर बुलाया। घटना स्थल में मनपा के आपत्ति व्यवस्थापन विभाग प्रमुख फैसल तातली के नेतृत्व में दोनों युवको की तलाश शुरू किया.देर शाम साढ़े सात बजे के दरम्यान शहालम अब्दुल अंसारी (22) का शव पानी में से बरामद कर लिया गया.किन्तु देर रात दूसरे व्यक्ति का शव बरामद नहीं हो सका। दूसरे दिन सुबह से पुनः खोजने का काम शुरू किया गया। लगभग साढ़े दस बजे के बाद शहवाग अब्दुल मजीद अंसारी( 24) का भी शव पानी से बरामद कर लिया गया। दोनों शवों को पोस्ट मार्डम के लिए भिवंडी ग्रामीण पुलिस ने IGM अस्पताल भेज दिया है। तथा इस दुर्घटना या हत्या की गुथ्थी सुलझाने का प्रयास कर रही है।
रिपोर्टर