विमान में विराजित हो कर निकले गजानन सामाजिक दूरियों का रखा गया विशेष ध्यान

तलेन - राजगढ़ ।। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार निकलने  वाला अनंत चतुर्दशी का चल समारोह कोरोना महामारी के चलते सूक्ष्म रूप से हिन्दू उत्सव समिति के तत्वावधान में  भगवांन  गजानन का विमान  बिना गाजे-बाजे के ,गणेश मंदिर से निकला जो बस स्टैंड, इकलेरा चोरहा, नरसिंह चोरहा होते हुए उगल नदी पहुँचा । जहां पर  विमान की आरती गणेश मंदिर पुजारी राजेश सत्यम ने की  वही  नगर में जगह जगह घरो से पूजा आरती  भी की  गई  वही इस मौके शोसल डिस्टेंस व मास्क लगा कर कोरोना नियमो का पालन किया गया इस मौके पर हिन्दू  उत्सव  समिति अध्यक्ष चन्दर सिंह यादव ,कैलाश मोहन यादव ,राजेन्द्र अग्रवाल राधा रमन तिवारी, बसंत जैन, लीला धर चौरसिया ,दिनेश यादव   ,राकेश यादव  सहित उत्सव   समिति सदस्य गण  उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट