अमानीगंज में फिर फूटा कोरोना बम, मचा हड़कंप
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Sep 03, 2020
- 374 views
अमानीगंज, अयोध्या ।। विकासखंड अमानीगंज थाना खण्डासा क्षेत्र अंतर्गत अमानीगंज बाजार में आज फिर कोरोना संक्रमित पाए गए । एक ही परिवार के 5 लोगों के कीरोन संक्रमित पाए जाने पर अमानीगंज बाजार में हड़कंप मच गया है । पॉजिटिव निकलने वालों में राजन पुत्र भरत लाल 20 वर्ष, ममता पत्नी भरत लाल 44 वर्ष, महिमा पुत्री भरत लाल 18 वर्ष, अनुज पुत्र भरत लाल 17 वर्ष, चंदन पुत्र भरत लाल 15 वर्ष मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार मिल्कीपुर हृदय राम तिवारी घर को सील करते हुए सबको होम आइसोलेट कर दिया और भरत लाल के मकान से 60 मीटर पूरब 60 मीटर पश्चिम सारी दुकानों को बंद करवा दिया । मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल शोभाराम यादव, बलदेव प्रसाद तिवारी इंचार्ज राजस्व निरीक्षक, एस आई रणजीत सिंह यादव, सिपाही नीलेश, विकास कुमार व पत्रकार बद्री विशाल तिवारी, ग्राम प्रधान मोहम्मदपुर मौजूद रहे ।
रिपोर्टर