यात्री वाहनों के द्वारा अधिक किराया वसुल यात्रियों के जेब पर डाला जा रहा डाका
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 03, 2020
- 490 views
दुर्गावती( कैमूर) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती( कैमूर) ।। कोरोना जैसे भयंकर महामारी से लॉकडाउन जूझ रहे किसान मजदूर और किसान की तो कमर पहले से टूट चुकी है लेकिन अब रोड पर चलने वाले छोटे बड़े वाहन ऑटो मैजिक जीप बस या प्राइवेट वाहन किसान मजदूरों को खुल्लम-खुल्ला लूट रहे हैं इन दिनों दुर्गावती से मोहनिया के लिए जो बसें चल रही है यात्रियों से ₹20 किराया लिया जा रहा है बस में किराए की नल लिस्ट लगी है न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है न बस को सेनीटाइज किया जा रहा है जो बस भभुआ से मोहनिया के लिए जा रही है उस बस में ₹13 का लिस्ट लगा हुआ है यात्रियों से ₹15 वसूला जा रहा है यात्री जब कहते हैं कि आप तो लिस्ट लगाए हैं ₹13 का तो ₹15 क्यों ले रहे हैं इतना कहने पर यात्रियों के साथ बस के कंडक्टर बदसलूकी करने लगते हैं इस संबंध में संवाददाता ने कैमूर जिला के डीटीओं रामबाबू से जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि सभी बस मालिकों को निर्देश जारी है कि बस में किराए की लिस्ट लगी होनी चाहिए बस को सैनिटाइजर करिए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बस का परिचालन करना है उन्होंने कहा कि कोई यात्री अगर लिखित शिकायत मेरे यहां पहुंचाता है तो मोटर मालिकों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी लिस्ट से ज्यादा किराए लेने पर किसी वाहन मालिकों को बख्शा नहीं जाएगा सुनिए बस मालिक क्या कहते हैं श्रीराम ट्रांसपोर्ट के मालिक आलोक कुमार सिंह ने कहा कि भभुआ से मोहनिया का जिस दिन 13 रूपया किराया था उस दिन हम लोग चेंज के अभाव में ₹10 लेते थे आज ₹13 किराया लागू है लेकिन चेंज क्या भाव में ₹15 हम लोग ले रहे हैं डीजल तेल का कीमत 81 रुपए लीटर है लॉकडाउन के समय टेंपो मैजिक वाले ₹20 से ₹25 ले रहे थे कोई यात्री विरोध नहीं किया लेकिन चेंज के अभाव में ₹13 के बजाए ₹15 ले रहे हैं हम लोग तो हम लोगों के ऊपर डीटीओ साहब क्या शिकायत चला जा रहा है श्रीराम ट्रांसपोर्ट में 4 पाटनर हो गए हैं हम भभुआ डिपो का ही जिम्मेवारी मोहनिया कुदरा डिपो का हम कैसे जिम्मेवारी ले सकते हैं जहां तक सोशल डिस्टेंसिंग का बात है भभुआ से बस अगर चलती है बीच में जो गांव आते हैं अगर वहां हमारा बस नहीं रुका तो अगले दिन झगड़ा निश्चित है इसकी जिम्मेवारी कौन ले सकता है भभुआ से बनारस का किराया ₹100 है मोहनिया से भी ₹100 लिया जा रहा है एसपी बस वाले सासाराम से बनारस का ₹150 ले रहे हैं वही श्रीराम ट्रांसपोर्ट की बस सासाराम से बनारस का किराया ₹120 ले रहा है जहां तक श्री राम ट्रांसपोर्ट टिकट सभी वाहन मालिक खरीद कर काट रहे हैं श्रीराम पासपोर्ट को बदनाम कर रहे हैं हम किसको किसको रोकेंगे कि ऐसा क्यों आप लोग कर रहे हैं


रिपोर्टर