प्रधानमंत्री स्वनिधि आत्मनिर्भर योजना को सफल बनाने के लिए आयुक्त ने बुलाई बैंक प्रबंधको की बैठक

भिवंडी।। शहर में सड़कों के किनारे रेहड़ी वाले जो फल, सब्जियाँ या रेहड़ी पर छोटी-मोटी दुकान लगाते हैं वे इस SVANidhi Yojana के तहत सरकार द्वारा 10000 रूपये का लोन प्राप्त करके लाभ उठा सकते है.सरकार द्वारा लिया गया यह ऋण रेहड़ी पटरी वाले एक साल के भीतर किस्त में लौटना होगा. इस लोन को समय पर चुकाने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को सात फीसदी का वार्षिक ब्याज सब्सिडी के तौर पर उनके अकाउंट में सरकार की ओर से ट्रांसफर किया जाएगा। इस योजना को सफल बनाने के लिए भिवंडी मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया ने शहर के सभी बैक प्रतिनिधियों व प्रबंधको की एक आपात बैठक बुला कर अपील किया कि इस कार्य में बैकों द्वारा भी सहयोग किया जाये। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त डाॅ. ओम प्रकाश दिवटे,मुख्यालय उपायुक्त डॉ.दीपक सावंत,इस योजना के उपायुक्त नूतन खाडे,जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले व शहर के सर्व राष्ट्रीयकृत व सहकारी बैक के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
     
मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया ने कहा कि लाॅक डाउन के दरम्यान में सबसे ज्यादा नुकसान फुटपाथ पर धंधा करने वाले रेहड़ी वालो का हुआ है। इनकी तत्काल मदद के लिए केन्द्र सरकार ने स्वनिधि आत्मनिर्भर योजना अंर्तगत 10 हजार रुपये कर्ज दे रही है। इसके लिए इन्हें आँन लाईन अर्ज करना अनिवार्य है। अर्ज के बाद इन्हें पास के ही राष्ट्रीयकृत या सहकारी बैंक से कर्ज उपलब्ध करवाया जायेगा। इस योजना में लाभार्थी को किसी प्रकार की कठिनाई आती है तो महानगर पालिका के मार्केट विभाग प्रमुख या मुख्यालय में स्थित राष्ट्रीय नागरी रोजगार अभियान से संपर्क किया जा सकता है।
       
इसके साथ ही आज तक कुल 1334 अर्ज आँन लाईन द्वारा प्राप्त हुआ जिसमें 504 रेहड़ी वालों को मनपा द्वारा प्राधिकृत पत्र दिया जा चुका है। इसके साथ ही प्राधिकृत पत्र प्राप्त करने वाले रेहड़ी वालों का अर्ज बैंक में भेज दिया गया है. बैक व्यवस्थापकों द्वारा इस योजना में सरकार का सहयोग करें इस प्रकार का आह्वान मनपा आयुक्त डाॅ. पंकज आशिया ने बैक प्रतिनिधियों से किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट