भिवंडी में तीन मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार

भिवंडी।। शहर में लगातार हो रहे दो पहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने सभी 6 वें पुलिस स्टेशन को निर्देश दिया है कि वाहन चोरी की घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई कर चोरों पर अंकुश लगाया जायें। जिसके बाद भिवंडी के नारपोली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की तीन घटनाओं में तीन चोर को गिरफ्तार कर तथा उनके पास से चोरी किया वाहन भी बरामद करने में सफलता प्राप्त किया है।
         
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दर्शक कीर्ति हरनिया (23) निवासी अंजूर फाटा की शाईन मोटरसाइकिल चोरी हो गयी थी.जिसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया गया था.जांच में आरोपी इम्तियाक लियाकत अली अंसारी उर्फ पंजाबी (35) को गिरफ्तार किया गया.जिसमें पंजाबी ने काल्हेर से मोटरसाइकिल चोरी करने की बात कबूल किया। 
         
दूसरी घटना फिरोज इब्राहिम शेख (27) की एक्टिवा चोरी हुई थी. जिसकी भी शिकायत नारपोली पुलिस ने दर्ज किया था.इस प्रकरण में जांच कर रही पुलिस ने अनवर मुक्तार सय्यद (22) निवासी साकीनाका, मुंबई को गिरफ्तार किया.तथा पूछताछ के दरम्यान एक्टिवा चोरी की बात कबूल कर लिया।
     
 तीसरी घटना सत्यवान बबन शेटे (45) की नई मोटरसाइकिल जो अभी तक रजिस्टर भी नहीं हुआ था.चोरी हो गयी थी.इस चोरी की घटना के जांच में आरोपी सैफ जलालुद्दीन अंसारी (21) जैतूनपुरा से गिरफ्तार किया गया.जो मोटरसाइकिल चोरी की बात कबूल कर लिया है। तथा तीनों के पास से चोरी किया दो पहिया वाहन भी बरामद कर लिया गया.इस प्रकार की जानकारी नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे ने दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट