सगे जीजा पर किया सालों ने जानलेवा हमला, तलाक का था मामला

भिवंडी।। भिवंडी शहर के भोईवाडा पुलिस स्टेशन अंर्तगत अंजता कंपाउड में बहन को तलाक नहीं देने पर दो भाईयों द्वारा बहनोई पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने की घटना घटित हुई है। इस घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। जिसे पुलिस ने उपचार हेतु IGM अस्पताल में भर्ती करवाया है।
   
मिली जानकारी के अनुसार इरशाद और शमशाद की बहन का विवाह (निकाह) दिलशाद मोमिन नामक व्यक्ति के कुछ साल पहले हुआ था। लेकिन पिछले 3 सालों से दिलशाद की पत्नी और उसके दोनों भाई अपने बहनोई (जीजा) दिलशाद मोमिन से तलाक मांग रहे थे। इस संदर्भ में भिवंडी न्यायालय में मामला भी लंबित है। इसी तरह दिलशाद ने भी तीनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत किया था। जिसके बाद भोइवाड़ा पुलिस ने उन तीनों के खिलाफ चाप्टर केस दाखिल किया था। जिससे नाराज होकर इरशाद और शमशाद ने अपने दो अन्य साथियों के मदद से जब दिलशाद अजंता कंपाउंड स्थित नागौरी टी स्टाल पर चाय पी रहा था, उसी वक्त उसके दोनों सालों ने अचानक उसके पीठ, दोनों हाथ, कंधा और पेट पर धारदार हथियार से वार कर उसे जख्मी कर फरार हो गए। घायल दिलशाद मोमिन को स्वर्गीय इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल में इलाज चल रहा है और भोईवाड़ा पुलिस ने आरोपियों की तलाश कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट