कल्याण में बढ़ते कोरोना के रोकथाम हेतु मनपा हुई सख्त, लिया यह निर्णय

कल्याण (रोहित शुक्ला) ।। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में सोमवार को कुल 485 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 31,988 तक जा पहुची है इनमें 3978 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 27,326 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 6 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरनेवालों की संख्या बढ़कर 684हो गयी है 324 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों व कोरंटाइन सेंटर से डिसचार्ज भी हुए है।

मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 63, कल्याण पश्चिम में 108, डोंबिवली पूर्व में 176, डोंबिवली पश्चिम में 90, मांडा टिटवाला में 39, पिसवली में 2 तथा मोहना में 7 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।

दूसरी तरफ मरीजो की बढ़ती संख्या को देखते हुए मनपा ने एक बैठक का आयोजन किया इस बैठक में आयुक्त डॉ सूर्यवंशी के अलावा पुलिस आयुक्त पानसरे भी मौजूद थे बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हॉटस्पॉट क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले दुकान की समय सीमा सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक ही रहेगी जो दुकानदार इस नियम का उल्लंघन करता पाया गया उसपर कार्यवाई की जाएगी वही जो नागरिक बिना मास्क के पाया गया उसपर भी कार्यवाई किये जाने का आदेश पारित किया गया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट