अधूरे पड़े सड़क निर्माण कार्य को लेकर दिया ज्ञापन

तलेन ।। तलेन पचोर स्टेट हाईवे मार्ग के अंतर्गत नगर तलेन के अंदर इकलेरा चौराहा  से लेकर हायर सेकेंडरी स्कूल तक सड़क कार्य अधूरा है सड़क के दोनों ओर नाली का कार्य पूर्ण हो चुका है  खुदी पड़ी सडक     पर वाहनों के चलने से धुल के गुब्बारे से व्यापारी सहित आम नागरिक तथा  खुदी सड़क  पर पड़ी गिट्टी पत्थर से वाहन चालक परेशान है आए दिन वाहनों में नुकसान हो रहा है  लंबे समय से इस भाग का सड़क कार्य  बंद है। जिससे नागरिकों को काफी परेशानी हो रही है इसी परेशानी को लेकर नगर के व्यापारियों  व जनप्रतिनिधियों ने सड़क निर्माण कार्य को लेकर ज्ञापन ठप्पा कार्यालय तलेन में नायब तहसीलदार प्रियंका बघेल को दिया। ज्ञापन देने वालों में  अवध नारायण उपाध्याय, पूर्व पार्षद श्याम वात्रे, समाजसेवी मान सिंह यादव, राजेंद्र राजपूत, इकबाल मंसूरी, लाला बन्ना, राजू विश्वकर्मा, राजू सेन, फरदीन मंसूरी, पवन राठौर नईम अंसारी, पवन सेन, रोहित महेश्वरी, आदि लोग मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट