
प्रभाग समिति क्रमांक 02 के सहायक आयुक्त प्रितम पाटिल के सरंक्षण में अवैध बांधकाम ?
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 11, 2020
- 372 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक 02 अंर्तगत लगभग दो दर्जन अवैध इमारतें निर्माणाधीन अवस्था में है. वैश्विक महामारी कोरोना के कारण फैली मजदूरों के तंगी से अवैध इमारतें बनना बंद हो गयी थी. किन्तु पुन : मजदूरों की वापसी के बाद शहर में अवैध इमारतें बनना शुरू हो गयी है।
भिवंडी मनपा के प्रभाग समिति क्रमांक 02 अंर्तगत कई अवैध इमारतें बन रही है। इस प्रभाग का चार्ज संभाल रहे सहायक आयुक्त प्रितम पाटिल बन रही अवैध इमारतों पर अंकुश लगाने में असमक्ष साबित हुए है। हालांकि मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया ने अवैध इमारतों के निर्माणों पर अंकुश लगाने के लिए सभी सहायक आयुक्तो को सख़्त दिशानिर्देश जारी किये है किन्तु KGN चौक के पास खाली पड़ी जमीन पर बन रही पांच मंजिला अवैध इमारत की चर्चा पूरे शहर सहित मनपा मुख्यालय में गूंज रही है।
पूर्व में प्रभारी सहायक आयुक्तो द्वारा अवैध इमारतों के सरंक्षण करने से पूरे प्रभाग समिति परिक्षेत्र में अवैध इमारतों का जाल बन गया है। जिसमें शहर के लाखों लोग फ्लैट व मकान लेकर फंसे हुए है। हालांकि मनपा आयुक्त डाॅ. पंकज आशिया (IAS) ने नागरिकों से अपील किया है कि अपनी जमा पूंजी अवैध इमारतों में फ्लैट व दुकानें में ना खर्च करें क्योंकि बनी अवैध इमारतों में बिजली, पानी, कर आकारणी व रजिस्टरी जैसे कोई सुविधा प्रदान नहीं किया जायेगा।
रिपोर्टर