आंगनवाड़ी केंद्र पर हुआ पोषण स्वच्छता संदेश कार्यक्रम का आयोजन

 तलेन ।। नगर तलेन के वार्ड क्रमांक 4 में स्थित  आंगनवाड़ी  केंद्र पर  पोषण माह के चलते पोषण स्वच्छता संदेश कार्यक्रम  मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित गर्भवती धात्री माताएं व किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी कार्यकर्ता रंजना मेवाडे,  व नादिया अंसारी द्वारा दी गई। जिसमें स्वास्थ्य पोषण शिक्षा, साफ सफाई का ध्यान, बेसिक आहार का सेवन, स्वच्छ पानी पीना, आयरन फोलिक एसिड गोली का सेवन करना, आदि के  महत्व को समझाया गया । उक्त कार्यक्रम का निरीक्षण सेक्टर सुपरवाइजर  दीपिका गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद काजल सोनी, आंगनवाड़ी सहायिका पूजा मालवीय, व वार्ड की महिलाएं उपस्थित थी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट