ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन 14 सितंबर से
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Sep 11, 2020
- 367 views
राजगढ़ ।। जिला पंचायत राजगढ़ अंतर्गत संचालित आजीविका मिशन के माध्यम से ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन 14 सितंबर से किया जा रहा है। इस मेले के माध्यम से रोजगार प्रदान करने वाली कंपनी एवं प्रशिक्षण प्रदान करने वाली कंपनियों द्वारा बेरोजगारों का चयन कर रोजगार से जोड़ा जाएगा।
कार्यक्रम के तहत 14/9/20 को ब्यावरा में न्यू तहसील परिसर आजीविका मिशन कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। दिनांक 15 /9/2020 जनपद पंचायत राजगढ़, 16 जून 20 को जनपद पंचायत खिलचीपुर, दिनांक17/9/20 को जनपद पंचायत परिसर सारंगपुर, दिनांक 18/9 20 जनपद पंचायत नरसिंहगढ़ परिसर मैं समय 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु न्यूनतम आठवी एवं 10वीं एवं 12वीं पास शिक्षित युवक /युवतियां रोजगार स्वरोजगार प्राप्त कर सकते हैं। रोजगार मेले में प्राइवेट कंपनी एवं प्रशिक्षण एवं नियोजन संस्था द्वारा योग्यता अनुसार सीधी भर्ती एवं प्रशिक्षण उपरांत जाब प्रदान किया जाएगा, जनपद पंचायत खिलचीपुर दिनांक 16 मई 2020 को विकासखंड जीरापुर के बेरोजगार युवक/ युवतियां रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं । उपरोक्त मेलों में प्रतिभागियों को कोविड-19 के बचाव हेतु जारी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य होगा एवं मास्क लगाकर रोजगार के मेले में सहभागिता करना होगी।
रिपोर्टर