मंत्री भारत सिंह कुशवाह कल जिले में 64 हजार 86 हितग्राहियों को अन्नपूर्णा योजना में करेंगे लाभान्वित

राजगढ़ ।। प्रदेश में मुख्यमंत्री अन्न पूर्णा योजना अन्तर्गत आयेजित अन्न उत्सव कार्यक्रम में राजगढ़ जिले से 64,068 हितग्राहियों को नवीन पात्रता पर्ची का वितरण किया जाएगा। पात्रता पर्ची वितरण का शुभारम्भ बुधवार मध्यप्रदेश शासन के उद्यानकी एवं खाद्य् प्रसंस्करण मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह द्वारा किया जाएगा। इस दौरान मंगल भवन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सांसद श्री रोड़मल नागर, विधायक खिलचीपुर, श्री प्रियव्रत सिंह, विधायक नरसिंहगढ़ श्री राज्य वर्धन सिंह, विधायक सारंगपुर श्री कुवॅर कोठार, विधायक राजगढ़ श्री बापू सिंह तंवर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गायत्री जसवंत सिंह गुर्जर उपस्थित रहेगे।
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बताया कि गरीब परिवारों को खाद्यान्न सुरक्षा सुनिष्चित करने हेतु राष्ट्रीय खाद्यय सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत प्रदेष में सम्मिलित 25 श्रेणियों के लगभग 32 लाख तथा नवीन सम्मिलित लगभग 05 लाख हितग्राहियां को जोडकर लगभग 37 लाख नवीन हितग्राहियों को पात्रता पर्ची वितरित कि जाना है। जिले में अभी तक 64,068 हितग्राहियों को पात्रता पर्ची हेतु लक्षित किया गया है। इनमें जनपद पंचायत ब्यावरा में 7,689, खिलचीपुर में 4,123, नरसिहगढ़ में 17,698, राजगढ़ में 5,300, सारंगपुर में 10,797, जीरापुर में 7,840 हितग्राहि तथा नगरीय निकाय ब्यावरा में 2,220, नरसिंहगढ़ में 1,007, सारंगपुर में 1,676, बोड़ा में 419, छापीहेड़ा में 198, खिलचीपुर में 447, खुजनेर में 276, कुरावर में 247, माचलपुर में 211, पचोर में 514, राजगढ़ में 706, सुठालिया में 284, जीरापुर मं 633, और नगरीय निकाय तलेन में 1,083 हितग्राही शामिल है। 
इन हितग्राहियां को माह सितम्बर से राषन सामग्री उचित मूल्य की दुकान से प्रति सदस्य 05 किलो खाद्यान्न 01 रूपये किलो की दर से तथा प्रति परिवार 01 कि.ग्रा. आयोडाइस नमक 01 रूपये प्रति किलो की दर से तथा प्रति परिवार 1.5 लीटर केरोसीन कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर पर वितरण किया जाएगा।।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट