एस. के. एस. स्कूल में हुआ योगा का कार्यक्रम

जौनपुर जफराबाद । नगर पंचायत जफराबाद ताड़तला में स्थित एस. के .एस.  स्कूल में पतंजलि योग पीठ की ओर से श्री मनोज आर्या ने सभी छात्र छात्राओं को योग सिखाया इस अवसर पर  विद्द्यालय प्रबन्धक श्री राजन खान प्र. अ . मुहमद ज़मीर खान और नगर पंचायत अध्यक्ष चेयरमैन श्री प्रमोद कुमार बरनवाल और पूर्व सदस्य नेयाज अहमद भी मौजूद रहे। स्कूल के सभी टीचर मौजूद रहे । जिसमे सूरज कुमार राजभर ,शिखा गिरी, काजल सिंह चौहान, पूजा प्रजापति ,नन्दनी भारती ,प्रीति पाल , ज़हीन खान आदि लोग उपस्थित हुए । सभी बच्चों  ने योगा करने से होने वाले लाभ के बारे में जाना तथा उससे लाभान्वित हुए। इस अवसर पर विद्द्यालय प्रबन्धक श्री  राजन खान ने सभी बच्चों की हौसला अफजाई की तथा उनको योग करने के लिए कहा और उसके लाभ को बताया।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट