भिनार कोविड - 19 सेंटर में सिद्धेश पाटिल भाजपा जिला संघटक द्वारा फल का वितरण

भिवंडी।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे देश में "सेवा सप्ताह" पर्व मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जिला संघटक सिद्धेश कपिल पाटिल ने भिनार व आसनगांव स्थित कोव्हिड -19 सेंटरों में कोरोना संक्रमण के शिकार मरीज़ों के कम्युनिस्ट बढ़ाने के लिए फल उपलब्ध करवाकर वितरण करवा. वही पर भाजयुमोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीधर पाटिल ने भी भिनार कोविड -19 सेंटर में कार्यरत वैद्यकीय कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु 50 पीपीई कीट दान दिया है। इस अवसर पर भाजपा जिला कार्याध्यक्ष जगनपाटील, तालुकाध्यक्ष निलेश गुरव,उपाध्यक्ष योगेश भोईर आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट