डाॅक्टर की सड़क दुर्घटना में मौंत

भिवंडी।। भिवंडी ग्रामीण के वल पाडा गांव स्थित प्रितेश कंपाउड में एक अज्ञात वाहन से कुचल कर डाॅक्टर की मृत्यु होने की घटना घटित हुई है. नारपोली पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
     
मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी शहर के भुसार मोहल्ला, गौरीपाडा निवासी डाॅ.शमीम मोहम्मद बशीर मोमिन (53) की क्लीनिक वलपाडा गांव में थी. जिसको प्रतिदिन के भांति खोलने के लिए मोटरसाइकिल से जा रहे थे. किन्तु प्रितेश कंपाउड के पास एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को जोरदार से टक्कर मार दी.जिसके कारण वह सड़क पर ही गिर पड़े. अज्ञात वाहन चालक इन्हें कुचलते हुए फरार हो गया.यह घटना आज सुबह 10 बजे घटित हुई है. घटना स्थल पर पहुँची नारपोली ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए स्वं इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल भेज दिया.इसके साथ ही अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच पुलिस उपनिरीक्षक जी.बी.गणेशकर कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट