तेज रफ्तार से आ रही100 नंबर ने मारी महिला को टक्कर

खुटहन (जौनपुर) खुटहन थाना क्षेत्र के  100 नंबर की अनियंत्रित गाड़ी इतनी तेज रफ्तार में आ रही थी कि वहां से गुजर रही एक महिला को जोरदार टक्कर मारी जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी।

100 नंबर पुलिस ने महिला को तुरंत उठाकर खुटहन स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र पर छोड़ कर फरार हो गए जब परिजन को सूचना मिली तो वे मौके पर आकर इलाज करवाया डॉक्टरों ने महिला को सर व रिड में काफी चोट आने की बात बताई है व महिला को खुटहन स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र से जिला के लिए रेफर कर दिया वह परिजनों का कहना है कि महिला को गंभीर रूप से घायल करनेवाले 100 नंबर में सवार पुलिस टीम ने अपनी जान बचाने के लिए घायल को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट