श्रीमति सुग्गीदेवी यादव बनी उत्तर यादव युवा संघ की महिला जिलाध्यक्ष

भिवंडी।। उत्तर यादव युवा संघ भिवंडी जिलाध्यक्ष रामदेव यादव द्वारा संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य सूरजपाल यादव के निर्देशानुसार श्रीमती सुग्गीदेवी लल्लन यादव को भिवंडी जिला महिला अध्यक्ष का पद देकर समाज की महिलाओं का सम्मान बढाया है।
       
गौरतलब है कि सुग्गीदेवी यादव समाजवादी पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष हैं और संघ व समाज के लिये समर्पित भावना से ओतप्रोत हैं। विश्वव्यापी कोरोना संकटकाल के शुरुआत से ही समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के दिशा निर्देश पर सुग्गीदेवी यादव गरीबों, मजदूरों को भोजन व खाद्य सामग्री वितरण कर शहर में चर्चित है.वंही इनके द्वारा किए गए सेवाभावी कार्यों की प्रशंसा भी की जा रही है। 
       
इनके उक्त कार्यो को देखते हुये आचार्य सूरजपाल यादव ने विश्वास के साथ संघ की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.उत्तर यादव युवा संघ के जनसंपर्क कार्यालय में जिले की मासिक बैठक में महिला अध्यक्ष के साथ भिवंडी जिला कार्याध्यक्ष पद पर वासुदेव यादव, भिवंडी पूर्व विधानमंडल अध्यक्ष पद पर रामाशंकर यादव ,भिवंडी पश्चिम विधानमंडल अध्यक्ष पद विंध्याचल यादव की नियुक्ति की गई है.उक्त बैठक की अध्यक्षता संघ के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष अशोक यादव ने किया । बैठक में उपाध्यक्ष लल्लन यादव , फूलचंद यादव , श्यामलाल यादव आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट