
काम से निकाला तो मालिक का रेता गला
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 19, 2020
- 420 views
भिवंडी।। शहर के जब्बार कंपाउंड स्थित पावरलूम मालिक द्वारा एक नशेड़ी कारीगर को काम से निकालने के कारण नाराज कामगार ने सेठ का गले पर चाकू से वार करने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार जब्बार कंपाउंड में बृजेश कुमार प्रजापति (24) का पावरलूम का कारखाना है। जिसमें आमीन अंसारी नामक व्यक्ति पावरलूम चलाने का काम करता था। आमीन को नशा करने की आदत थी। जिसके कारण बृजेश ने उसे पावरलूम चलाने के काम से हटाकर कांडी मशीन चलाने का काम दे दिया था। जिससे नाराज होकर आरोपी आमीन अंसारी ने 18 सितम्बर मध्यरात्रि लगभग 02 बजे के दरम्यान सुल्तान होटल के पास बृजेश के गले पर चाकू से वार करके उसे जान से मारने का प्रयास किया। जिसके कारण बृजेश ने पावर लूम कारीगर आमिन अंसारी के खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाया। पुलिस ने आमिन अंसारी के खिलाफ भादंवि के कलम 307 प्रमाणे गुनाह दाखल किया है किन्तु अभी तक आरोपी गिरफ्तार नहीं किया जा सका. इस घटना की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक शैलेंद्र म्हात्रे कर रहे है।
रिपोर्टर