आजाद सिंह ने बीजेपी विधायक अशोक कुमार सिंह को माला पहनाकर दी जीत की अग्रिम शुभकामनाएँ
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 20, 2020
- 504 views
कैमूर जिला सवांददाता रामजी गुप्ता की रिपोर्ट
कैमूर(भभुआ) ।। बक्सर जिला युवा महासचिव सह डुमराव विधानसभा प्रभारी जेडीयू आजाद सिंह ने रामगढ़ विधानसभा के बीजेपी विधायक अशोक कुमार सिंह को माला पहनाकर जीत की दी अग्रिम शुभकामनाएँ देते हुए रामगढ़ विधानसभा के वासियों के तरफ से हार्दिक बधाई और कहा कि N.D.A गठबंधन एकजुट है और गठबंधन का पालन पूर्ण रूप से होगा वही बता दे कि बक्सर जिला महासचिव सह डुमराव विधानसभा प्रभारी आजाद सिंह हमेशा ही सामाजिक कार्यो में सहरानीय योगदान रहता है जन जीवन हरियाली के तहत इन्होंने कई जगहों पर जाकर वृक्षारोपण का कार्य किये। इन्होंने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की चल रही योजनाओं के प्रति लोगों के बीच जाकर जागरूक करने का कार्य करते रहते है यह युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत है पर्यावरण संरक्षण को आंगे बढ़ाते हुए बक्सर से लेकर कैमूर के कई जगहों पर बृक्षारोपण कर चुके है वही आजाद सिंह ने बताया मैं सिर्फ वृक्षारोपण ही नही करता बल्कि घूम घूम कर वृक्षों का देखभाल भी करता हूँ ताकि वह सुरक्षित रह सके।


रिपोर्टर