पटेल कंपाउड बिल्डिंग हादसा प्रकरण : मृतकों की संख्या 20 व घायलो की संख्या 25 पर पहुँची।

भिवंडी ।। भिवंडी के कामतघर गांव परिसर के पटेल कंपाउड स्थित जीलानी बिल्डिंग हादसे में आज सुबह तक कुल 20 लोगों को शव निकाला जा चुका है। वही पर सुबह तक तीन और जख्मी लोगों को सकुशल निकालने में NDRF व TDRF की टीम ने सफलता प्राप्त की है। जिसके कारण अब कुल जख्मी लोगों की संख्या 25 पर पहुँच चुका है। रात भर बचाव व राहत कार्य निरंतर जारी रहा। 

बतादें कि 21 सितम्बर‌ सोमवार के तड़के 3: 15 बजे के दरम्यान पटेल कंपाउड में जीलानी नामक तीन मंजिला इमारत ताश के पत्तों के समान भर भराकर गिर गयी थी. इस इमारत में कुल 24 फ्लैट थे। जिसमें 02 फ्लैट खाली था। बाकी 22 फ्लैटों में लोग रहते थे। वही पर इमारत के तल मंजिला में पावरलूम चलाया जा रहा था किन्तु इमारत जर्जर होने के कारण पावरलूम मशीन को बंदकर दिया गया जिसके कारण इमारत का तल मंजिला पूरी तरह खाली रहता था. तल मंजिला नीचे होने के कारण पानी भरा रहता है। जिसके कारण इमारत के कालम कमजोर हो गये थे। लाॅक डाउन के पूर्व मनपा प्रशासन ने इस इमारत को निष्कासित करने तथा तोड़ देने के लिए नोटिस जारी किया था. किन्तु वैश्विक महामारी कोरोना के कारण उक्त इमारत पर कार्रवाई नहीं की गयी. वही पर इमारत में रहने वालों ने भी इमारत खाली करने के लिए प्लान बनाया था किन्तु कोरोना काल के कारण इमारत खाली नहीं किया. जो सोमवार के सुबह 3:15 दरम्यान भर भराकर गिर पड़ी। जिसमें कैसर सिराज शेख(26), रुकसार कुरैशी(20),मुबीन शेख (46),अबुशाद सरोजुद्दीन अंसारी(18), जुलेखा अली शेख(50),आवेश सरोजुद्दीन अंसारी (22), उबेद जुबेर कुरेशी (03), अमीर मुबीन शेख (18),मोह.अलाम अंसारी ( 25),शबाना इब्राहिम शेख (40),सायमा इब्राहिम शेख (17),आयान इब्राहिम शेख (07), रुक्मा सलमानी (20), उस्मा सलमानी(04), नसरा इब्राहिम शेख(12), इब्राहिम शेख (42), जरीना अंसारी (51) हैदर सलमानी (20), मोहम्मद अली (60),शबीर कुरेशी(30),मोमिन शमीउल्ला शेख (45),रुकसार जुबेर शेख (25),अब्दुल्ला शेख (08),मुस्कान शेख(17) व खालिद खान (40) कुल 25 लोग को इस इमारत हादसे में सुबह 08 बजे तक जख्मी अवस्था में निकाला जा चुका है जिनका IGM सहित विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। इसके साथ ही सुबह 08 बजे तक कुल 20 लोगों का शव मलबे से निकाला जा चुका है जिसमें फातिमा बब्बु सिराज शेख (02)हुजेफा जुबेर कुरेशी(05), आकसा मोह आबिद अन्सारी (14), मोह दानिश आदिल अन्सारी (11), फायजा जुबेर कुरेशी (05),जुबेर कुरेशी (30),बब्बु / सिराज अब्दुल आयाज शेख (30),आयशा कुरेशी (07), फातमा जुबेर कुरेशी(08), सिराज अहेमद शेख (28), नाजिमा अन्सारी (26),शमीमुल्ला शेख (70),अस्लम कनकाली (32),नजमा कंकाली (61), अफसाना अंसारी (15),अरमान इब्राहीम शेख (22), शाहीद अब्दुल्ला खान (32),असद शाहीद खान ( 02 साल 06 महीना),नसीमा आरिफ शेख (32) और आरिफ युसुफ शेख (35) का समावेश है। इसके साथ अभी भी बचाव व राहत का काम जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट