
मराठा आरक्षण के लिए भिवंडी में एक दिवसीय उपोषण छोटे बच्चों का भी समावेश
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 22, 2020
- 418 views
भिवंडी।। मराठा आरक्षण को लेकर सर्वोच्च न्यायालय ने स्थगित आदेश देने के बाद संपूर्ण महाराष्ट्र राज्य में मराठा समाज द्वारा तीव्र भावना व्यक्त करते हुए राज्य में एक दिवसीय आंदोलन किया जा रहा है. इसी क्रम में आज भिवंडी मराठा समाज द्वारा तहसील कार्यालय के सामने एक दिवसीय आंदोलन कर तहसीलदार को निवेदन पत्र सौंपा. इस आंदोलन में छोटे बच्चों के साथ भिवंडी मराठा समाज के राजेश चव्हाण ,अनिल फडतरे ,भूषण रोकडे, संभाजी खोपडे ,सुनील पवार ,निखिल माने , राकेश मोरे आदि पदाधिकारी व समाज के लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर