
भिवंडी में कोरोना मरीजों की संख्या पहुँचा 10,266
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 23, 2020
- 1191 views
◾शहर क्षेत्र 52 व ग्रामीण परिक्षेत्र 68 कुल 120 नये मरीज आज
◾शहर 00 व ग्रामीण 05 कुल आज 05 मौतें आज
भिवंडी।। शहर तथा ग्रामीण परिसर में वैश्विक महामारी " कोरोना " लगातार कहर बरपा रहा हैं। दिनों दिन मरीज़ों की संख्या तथा मृतकों की संख्या में वृद्धि होने से नागरिकों में भय का वातावरण निर्माण हुआ है। जिला शासन व महानगर पालिका प्रशासन इस वैश्विक महामारी को रोकने के लिए अनेक उपाय योजना शुरू कर रखा है जिसके फलस्वरूप इस वैश्विक महामारी रोकने में काफी हद तक जिला शासन व प्रशासन सफल भी रहा है।
◾शहर परिसर की स्थिति :
आज 23 सितम्बर वुधवार,52 नये मरीज पाऐ जाने से मरीज़ों की संख्या 4834 पर पहुँचा हैं.जिनमें आज 00 मरीज़ की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या 302 पर पहुँचा चुका है.इसके साथ ही आज 11 लोग उपचार के दरम्यान ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किये गये. जिसके कारण ठीक होने की कुल संख्या 4192 पर पहुँच चुका हैं.वही पर 340 संक्रमित लोगों का अब भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा हैं।
◾ग्रामीण परिक्षेत्र की स्थिति:
ग्रामीण परिक्षेत्र में आज 68 नये मरीज़ मिलने से कुल मरीज़ों की संख्या 5432 पर पहुँचा। जिनमें आज 05 मरीज़ों की मृत्यु होने से मृत्यु संख्या 177 पर पहुँच चुका है.इसके साथ ही कुल 935 लोगों का उपचार चल रह है.वही पर उपचार के दौरान 4320 लोग ठीक हो चुके है.परिसर के विभिन्न 253 क्षेत्रों को कंटनमेट जोन घोषित किया गया है।
◾कहां कितने मरीज आज मिले:
भिवंडी शहर में 52 तथा ग्रामीण परिसर के 68 जिनमें खारबांव कार्यक्षेत्र 18 ,दिवा अंजूर कार्यक्षेत्र 05,पडघा कार्यक्षेत्र 16,कोन गांव कार्यक्षेत्र 05, अनगांव कार्यक्षेत्र 06, चिंबीपाडा कार्यक्षेत्र 03, दाभाड कार्यक्षेत्र 09 व वज्रेश्वरी कार्यक्षेत्र 06 कुल 120 नयें मरीज़ आज मिले। इसके साथ ही भिवंडी शहर से आज शहर 00 व ग्रामीण के पडघा कार्यक्षेत्र से 02, दिवा अंजूर 01, खारबांव 02 कुल 05 संक्रमित मरीज़ की मौतें हुई है।
◾ठाणे जिला के भिवंडी तालुका में मरीज़ो की स्थिति:
शहर तथा ग्रामीण परिसर मिलाकर कुल मरीजों की संख्या 10,266 पर पहुँच चुका हैं.जिनमें से 8512 लोग उपचार के दरम्यान ठीक हो चुके है.479 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.इसके साथ ही 1275 लोगों का उपचार चल रहा है।
रिपोर्टर