
भिवंडी में 02 मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार. 07 मोटरसाइकिल बरामद
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 23, 2020
- 564 views
भिवंडी।। वैश्विक महामारी कोरोना काल के दरम्यान भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल -02 परिक्षेत्र अंर्तगत दो पहिया वाहनों की चोरी के संख्या में वृद्धि होने से भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने सभी पुलिस थानों को गश्त बढ़ाने तथा चोरी पर अंकुश लगाने के लिए निर्देश दिया था.जिसके कारण शहर के विभिन्न पुलिस थानों द्वारा मोटरसाइकिल चोरों की धरपकड़ जारी है. इसी क्रम में आज शहर पुलिस ने पदमानगर से दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 07 मोटरसाइकिल बरामद किया है जिसकी बाजार कीमत 2 लाख 25 हजार रुपये आंकी गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पदमानगर के सोनारपाडा निवासी विजय शंकर नाईक की मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत शहर पुलिस थाना में दर्ज करवाया था.मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ते ग्राफ को देखते हुए पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे, सहायक पुलिस आयुक्त किसन गावित व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुभाष कोकाटे के मार्गदर्शन में शहर थाना पुलिस ने रात की गश्त बढ़ा दी. इसके साथ -साथ मोटरसाइकिल चोरी के घटनाओं की जांच कर रहे पुलिस उप निरीक्षक हनिफ शेख, दिपेश किणी को पदमानगर परिसर में दो संशय व्यक्तियों को यामहा मोटरसाइकिल से घूमने की गुप्त जानकारी प्राप्त हुई.पुख्ता जानकारी मिलने के बाद सहायक पुलिस उपनिरीक्षक राजे, पुलिस हवलदार चौगुले, खाडे, पुलिस नाईक तडवी, वाडीले,गवा, पुलिस सिपाही जाधव,घरत,भोसले,कोली ,वझरे आदि ने नाकाबंदी कर दर्शन होटल के पास से यामाहा मोटरसाइकिल से घूम रहे दो व्यक्तियों से पूछताछ किया तथा यामाहा गाड़ी की जानकारी मांगी। दोनों व्यक्तियों ने गाड़ी की सही जानकारी न देने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अधिक पूछताछ करने पर गाड़ी चोरी की होने की जानकारी दोनों व्यक्तियों ने पुलिस को दिया। इसके साथ ही शहर पुलिस थाना परिसर से 03 व शांतिनगर पुलिस थाना 01,विठ्ठलवाडी पुलिस थाना 01,कासार वडवली पुलिस थान 01, तथा एक अज्ञात जगह से कुल 07 जगहों से मोटरसाइकिल चोरी की बात कबूल किया। वही पर इनके ताबे से सातों मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद कर लिया है दोनों व्यक्तियों के खिलाफ शहर पुलिस थाना ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्टर