नाकाबंदी में पकड़ा गया गाजा व्यापारी. 2 किलो 52 ग्राम गाजा जब्त

भिवंडी।। शहर में लगातार दो पहिया वाहनों को चोरी को देखते हुए भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने सभी पुलिस थानों में गश्त बढ़ाने तथा चोरों पर अंकुश लगाने के लिए आदेश जारी किया है.जिसके कारण भिवंडी शहर पुलिस सहित तमाम पुलिस थानों ने अपने अपने क्षेत्रों में नाकाबंदी व गश्त बढ़ा दिये है, गश्त तथा नाकाबंदी के दरम्यान आये दिन मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार करने का सिलसिला जारी है.वहीं पर सोमानगर स्थित नाकाबंदी के दौरान भोईवाडा पुलिस थाना ने‌ एक बिना नंबर प्लेट वाली एक्टिवा को रोका तथा गाड़ी के बारे में संशय व्यक्ति से पूछताछ की.पुलिस की गिरफ्त में देखते हुए एक्टिवा चालक ने आनाकानी करने लगा। जिस पर संशय व्यक्त करते हुए नाकाबंदी पर तैनात पुलिस उपनिरीक्षक सुरेश घुगे व पुलिस हवलदार दराडे ने एक्टिवा की तलाशी ली.तलाशी के दौरान एक्टिवा के डिग्गी से 2 किलो 52 ग्राम गाजा बरामद किया है। मादक पदार्थ के बिक्री अथवा डिलीवरी करने जा रहे हैं व्यक्ति नावेद उर्फ अया जिलानी खान (37) निवासी अजमेर नगर, नारपोली को भोइवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मादक पदार्थ की बिक्री करने के कारण पुलिस ने NDPS के कायदा कलम 8 (क),10 (ब),22 प्रमाणे मामला दर्ज कर आरोपी को आज भिवंडी न्यायालय में पेश किया.जहां पर माननीय न्यायालय ने 24 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इसके साथ ही इससे जुड़े तार की जांच भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे,सहायक पुलिस आयुक्त गावीत व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कल्याण राव कर्पे के मार्गदर्शन पर पुलिस उपनिरीक्षक एस.यम.घुंगे कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट