दूरभाष पर महिला से अश्लील वार्तालाप लेखपाल को पड़ा महंगा

एसडीएम ने मामले का संज्ञान लेकर आरोपी लेखपाल को किया निलंबित ...


रुदौली, अयोध्या ।। तहसील रूदौली में तैनात एक लेखपाल को एक महिला से मोबाइल पर अशलील बातें करना उस समय महंगा पड़ गया जब एसडीएम ने पीड़ित महिला की शिकायत का संज्ञान लेते हुए आरोपी लेखपाल को निलंबित कर दिया।

एसडीएम विपिन कुमार सिंह ने बताया कि किसान यूनियन की एक महिला नेता द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उसके साथ विजय कुमार मिश्रा लेखपाल द्वारा अपमान जनक शब्दों का प्रयोग करते हुए अशलील बातें कहकर अभद्र व्यवहार किया गया है।बताया कि इस सम्बंध में आरोपी लेखपाल को आरोप पत्र देकर 7 दिवस में जवाब देने के लिए निर्देशित किया गया था।

आरोपी लेखपाल द्वारा निर्धारित समय से लेकर अबतक कोई जवाब नही दाखिल किया गया।एसडीएम ने बताया कि इसके पूर्व भी लेखपाल विजय मिश्रा पर कई मामलों में गंभीर आरोप लग चुके हैं।ग्राम मेहनौरा में पूर्व सैनिकों की जमीन के मामले में भी आरोपी लेखपाल की भूमिका संदिग्ध पाई गई। मीसा के प्रधान द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा कर भवन बनाने के मामले में लेखपाल ने प्रशासन को गलत रिपोर्ट दी थी।बताया कि लेखपाल विजय मिश्रा के मीसा गाव से स्थन्तरण के बाद नए लेखपाल ने प्रधान के ग्राम सभा भूमि पर कब्जा कर घर का निर्माण किये जाने की रिपोर्ट दी।एसडीएम ने बताया कि लेखपाल विजय मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर भूलेख कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। इस सम्बंध में तहसीलदार को जाँच अधिकारी नामित किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट